स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक फार्मासिस्ट के 87 पदों को बैच
वाइज भरने के लिए काउंसिलिंग की तिथियां तय कर दी है।
काउंसिंलिग हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर परिमहल
में 22, 23, 27 और 28 जनवरी को होगी। जिलों के हिसाब
से विभिन्न तिथियों को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। मंडी
जिला की सबसे पहले 22 जनवरी, कांगड़ा और सोलन की 23
जनवरी, चंबा, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर 27 जनवरी को
तथा किन्नौर, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, ऊना की
काउंसिलिंग 28 जनवरी को होगी। पात्र एलोपैथिक फार्मासिस्ट
अपने जिला वार हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर
परिमहल कसुम्पटी में अपने ओरिजनल दस्तावेजों के साथ एक
कॉपी प्रोफार्मा सहित लाना होगा। स्वास्थ्य निदेशालय लिपिक
वर्ग के अध्यक्ष सनाईक एमआर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री
और मंत्री के नेतृत्व में विभाग तरक्की कर रहा है और स्वास्थ्य
विभाग लगातार भर्तियां कर रहा है। इन पदों के भरने से जल्द
ही अस्पतालों में फार्मासिस्ट की कमी दूर हो जाएगी। यदि
किसी फार्मासिस्ट को कॉल लेटर न मिले, तो वह इसे स्वास्थ्य
विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता है।