हिमाचल सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं;
2. ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में दिना01/02/2021 से कक्षा 5th, कक्षा 8th से
कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें।
विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि मास्क, दो गज की दूरी तथा हैंड
सैनिटाइलेशन की प्रक्रिया का पूर्ण तौर पर पालन किया जाए।
3. शीतकालीन अवकाश की समाप्ति पर दिनांक 15/02/2021 से शीतकालीन अवकाश वाले
विद्यालयों में भी कक्षा 5th, कक्षा 8th से कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का
पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें।
4. हरघर पाठशाला के माध्यम से सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी
जारी रहेगी।