HP LATEST JOBS

20 जनवरी 2021

हिमाचल में स्कूलों को खोलने के लिए अधिसूचना जारी

हिमाचल सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए जरूरी दिशानिर्देश  जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं;




1. ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में दिनांक 27/01/2021 से सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होंगे। विद्यालय प्रबंधन भारत सरकार द्वारा दिनांक 05/10/2020 को जारी एस.ओ.पी. के अनुसार सैनिटाइजेशन व शिक्षण कार्य की व्यवस्था करेगा। 


 2. ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में दिना01/02/2021 से कक्षा 5th, कक्षा 8th से कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें। विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि मास्क, दो गज की दूरी तथा हैंड सैनिटाइलेशन की प्रक्रिया का पूर्ण तौर पर पालन किया जाए। 



 3. शीतकालीन अवकाश की समाप्ति पर दिनांक 15/02/2021 से शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में भी कक्षा 5th, कक्षा 8th से कक्षा 12th तक के विद्यार्थी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करेगें। 


 4. हरघर पाठशाला के माध्यम से सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी जारी रहेगी।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS