06 जनवरी 2021

सीएम साहब स्कूल खोल दो

 

नौ माह तक घर में कैद छात्रों के सब्र का बांध अब टूट गया है। छात्र भी चाहते है कि वे अपने दोस्तों के साथ स्कूल आकर पढ़ाई करें। बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर राज्य के दो हजार छात्रों ने मन की बात कही। छात्रों ने कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई ऑनलाइन की तुलना में काफी बेहतरीन है। मुख्यमंत्री ने छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई कैसी हो रही है और साथ ही आगे की शिक्षा कैसी होनी चाहिए, इस बारे में पूछा और सुझाव लिए। इस दौरान लक्क्कड़ बाजार स्कूल शिमला की छात्रा भूमिका गुप्ता ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। ऑफलाइन शिक्षा ऑनलाइन से ज्यादा बेहतर है और परीक्षा से पहले स्कूल खुलने चाहिएं। बिलासपुर से भावना धीमान ने मुख्यमंत्री से परीक्षाओं से दो माह पूर्व ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया। चंबा के छात्र करुण कुमार ने राजकीय पाठशालाओं विशेषकर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS