हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में जाएंगे।
शिक्षा का अधिकार
अधिनियम के तहत दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को इस बार असेसमेंट आधार पर प्रमोट
नहीं किया जाएगा। दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र स्कूल
शिक्षा बोर्ड जारी करेगा।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। इस
वर्ष बोर्ड की ओर से इनकी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांची जाएंगी। पहली से चौथी और
छठी- सातवीं कक्षा की तर्ज पर ही नौवीं और जमा एक कक्षा की परीक्षाएं भी बीस मार्च
तक ली जाएंगी। 31 मार्च को इनका परीक्षा परिणाम निकलेगा।
राइट टू एजूकेशन एक्ट में
इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। आंतरिक असेसमेंट के
आधार पर उन्हें अगली कक्षा में दाखिला दिया जाता है। सरकार ने इन कक्षाओं को अभी
खोलने का फैसला नहीं लिया है। ऐसे में बीस मार्च तक इन कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा
करने का फैसला लिया गया है।