HP LATEST JOBS

31 जनवरी 2021

कोरोना संक्रमण का पता चलते ही, स्कूल होंगे बंद

हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल एक फटवटी से खुल जाएंगे। वैसे तो स्कूल 27 जनवटी से खुल गए हैं व अध्यापकों ने स्कूल आना शुरू कर दिया है। लेकिन पहली फरवटी को विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचेंगे व नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।



 स्कूल खुलने व नियमित कक्षाएं शुरू करवाने के बीच शनिवार को मंडी जिला में 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सबकी चिंता बढ़ी हुई है। इस पर शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले आने वाले स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा। यदि किसी स्कूल में ज्यादा केस आते हैं तो प्रधानाचार्य या मुख्य अध्यापक अपने स्तर पर उन स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। इसकी सूचना उन्हें उपनिदेशक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को भी देनी होगी। 

Also read 

TGT RECRUITMENT HP


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021




 निदेशक उच्चत्तर शिक्षा डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा स्कूलों में कल से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विभाग पूटी तरह से तैयार है। कोटोना संक्रमण के ज्यादा मामले आने पर स्कूल को बंद कर दिया जाएगा, इस संबंध में उक्त स्कूल का मुखिया निर्णय लेने के लिए अधिकृत रहेगा।




PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS