BUDGET UPDATE 2021-22
For Poorer:
गरीबों के लिए
वन नेशन, वन राशन कार्ड को 32 राज्यों
में
लागू किया जाएगा। 86% लोगों को
इसमें कवर किया जा चुका है।
उज्ज्वला योजना का फायदा 1 करोड़ और
महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।
FARMERS :
INSURANCE:
इंश्योरेंस-बैंकिंग सेक्टर के लिए इंश्योरेंस एक्ट 1938 में बदलाव होंगे। इंश्योरेंस सेक्टर में FDI को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा। • IDBI के साथ-साथ दो बैंक और एक पब्लिक सेक्टर कंपनी में विनिवेश होगा। इसके लिए कानून में बदलाव होंगे।।
LIC
LIC के लिए भी IPO लाया जाएगा। सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा, बैंकों को NPA से छुटकारा दिलाने के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण का तीसरा बजट
है। इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 और
1 फरवरी 2020 को भी केंद्रीय बजट पेश
किया था। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने
कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए राहत
भरा होगा। मोदी सरकार का यह 9वां बजट
होगा, जिसमें 5 जुलाई 2019 को आया
अंतरिम बजट भी शामिल ।
Updating