HP LATEST JOBS

25 जनवरी 2021

DIGITAL VOTER CARD :आनलाइन वोटर कार्ड कैसे डाऊनलोड करें

 

भारत निर्वाचन आयोग ने सभी वोटरों के लिए अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान कर दी है । सभी वोटर अपना वोटर कार्ड अब ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे । इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार  काम करें और अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । 

1. e-EPIC डाउनलोड करने के लिए आपको http://voterportal.eci .gov.in/ or https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा। 
 2. वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें। 
 3. इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें। 
4. EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें। 
 5. OTP से नंबर वैरिफाई करें। 
 6. डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें। 
 7. अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें। 
 8. इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं। 9. KYC की मदद से नया नंबर अपरे कर e-EPIC डाउनलोड किया जा
STEP 1: सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किया गया ऐप वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड करना होगा जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं 
 या फिर डाउनलोड करने के लिए लिंक यहां क्लिक करें STEP 2 : अगर आप का मोबाइल, वोटर कार्ड से लिंक है तो वह मोबाइल नंबर भरे , इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा,  OTP भरेें, आपका अकाउंट वैरीफाई हो जाएगा। 
अगर आपका मोबाइल नंबर, वोटर कार्ड से लिंक नहीं है तो पहले  मोबाइल नंबर , वोटर कार्ड से लिंक करें। 
मोबाइल नंबर वैरीफाई होने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
STEP3 :अब आपको नीचे दिए गये कालम को भरना है: 1.e-mail id 
 2 .वोटर कार्ड नंबर 
 3. Password पासवर्ड भरने के लिए दिशा निर्देश पढ़े पासवर्ड Ramesh123# जैसा भरें, अपनी सुविधा के अनुसार रखें. पासवर्ड में कैपीटल लैटर,स्माल लैटर,एक अंक तथा एक चिन्ह जरूर रखें। 
अब आपके पास मैसेज आएगा


STEP 4: NOW CLICK ON PERSONAL VAULT
Step 4 : To Download Voter card clcik on link shown in pic. in
अब आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। धन्यवाद,लाईक एंड शेयर करने के लिए धन्यवाद।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS