इस बैठक में
शिक्षा निदेशक ने कहा कि आरटीई
में कला व शारीरिक शिक्षकों के पद
न भरे जाएं, ऐसा कहीं नहीं लिखा
है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा
जरूर लिखा है कि जिन माध्यमिकस्कूलों में 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते
हैं, वहां ये पद प्राथमिकता से भरे
जाएं।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि
जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की
संख्या 35 होगी, उन स्कूलो में ये पद
प्राथमिकता से भरे जाएं। ऐसा
प्रस्ताव सरकार को शिक्षा विभाग
द्वारा भेजा जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष चमन
लाल शर्मा ने कहा ने सरकार से मांग
की है कि जिन माध्यमिक स्कूलों में
बच्चों की संख्या 35 है, उन स्कूलों
में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों
को प्राथमिकता के साथ भरा जाए।