DU Recruitment 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग सरकारी नौकरी मौकों की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
एजेंसी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 1145
नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य
उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा डीयू
नॉन-टीचिंग भर्ती 2021 पोर्टल,
recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध
कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के
माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डीयू
नॉन-टीचिंग अप्लीकेशन 2021 की प्रक्रिया , 24 फरवरी से शुरू हो गयी है और
उम्मीदवार 16 मार्च तक अपना आवेदन
ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
आवेदन के इच्छुक एनटीए भर्ती 2021 पोर्टल
पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित भर्ती
विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद
एनटीए डीयू भर्ती 2021 पोर्टल ओपेन होगा,
जहां होम पेज पर ही अप्लीकेशन से सम्बन्धित
लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके
उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज
पर जा सकते हैं। उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन
करना होगा और इसके बाद आवंटित
अप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर सबमिट
करके अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
इन पदों के लिए हैं रिक्तियों की संख्या
सीनियर असिस्टेंट - 45 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट -51 पद
लैब असिस्टेंट -53 पद
असिस्टेंट -80 पद
स्टेनोग्राफर - 77 पट
जूनियर असिस्टेंट - 236 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 109 पद
लैब अटेंडेंट - 152 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी,
बेलदार)- 52 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस
वायरमैन, मैसन, कारपेंटर, आदि)- 35
पद
मेडिकल ऑफिसर - 15 पद