04 फ़रवरी 2021

जिला कुल्लू में जेबीटी भर्ती 22 फरवरी से

शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्धारा जिला कैडर से सम्बन्धित जे0 बी0 टी0 की बैचबाईज भर्ती हेतु काउन्सलिंग 22.02.2021 से 26.02.2021 को निर्धारित किये गये हैं । 
अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे समस्त दस्तावेजों सहित उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय कुल्लू /बन्जार व आनी द्वारा प्रेषित सूचियों अनुसार साक्षात्तकार पत्र जारी कर दिये गये हैं ।

 जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं, वे सीधे ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

 उमीदवार अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा, हि० प्र० स्थाई निवासी प्रमाण पत्र शारीरिक विकलांगता से सम्बंधित प्रमाण पत्र पिछड़ा क्षेत्र एवं पंचायत प्रमाण पत्र, भूमिहीन प्रमाण पत्र जो कि 01 हेक्टेर से कम हो, वेरोजगार प्रमाण पत्र, विक्लागंता प्रमाण एन सी सी, भारत स्कॉट एंड गाइड, मैडल विनर खेल राष्ट्र स्तरीय, बी पी एल प्रमाण पत्र वार्षिक आय जिसमे 40000 से कम हो, विधवा प्रमाण पत्र, तलाकशुदा निराश्रित स्त्री प्रमाण पत्र, इकलोती पुत्री / अनाथ प्रमाण पत्र, 6 माह का सम्बंधित पद से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त बोर्ड यूनिवर्सिटी अनुभव प्रमाण पत्र . एकल नारी। 


काऊंसलिंग व बैचवाईज विवरण इस प्रकार है।
.

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS