प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला सोलन में शास्त्री अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती हेतू काउंसलिंग की तिथियों का निर्धारण।
उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सोलन द्वारा शास्त्री अध्यापकों के 27
पदों पर बैचवाइज भर्ती की जा रही है जिसके लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जिला सोलन के विभिन्न
रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हो चुकी है।
प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021
उप-निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) जिला सोलन के कार्यालय में
दिनांक 17.02.2021 व 18.02.2021 को काउंसलिंग हेतू पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजे जा रहे
है। यदि किसी पात्र उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो पात्र उम्मीदवार अपने
नजदीकी रोजगार कार्यालय से 15.02.2020 तक अपना नाम इस कार्यालय को भिजवा सकते है।
HP JBT RECRUITMENT 2021प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021
बैचवाइज भर्ती हेतू गए मांगे बैच इस प्रकार है
:
उम्मीदवारों को जो प्रमाण पत्र साथ लाने है उन की सूची निम्न है:-
1. आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (दसवीं/ जमा दो /शास्त्री डिग्री)
2. शिक्षक योग्यता परीक्षा ( TET) प्रमाणपत्र
3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
अधिकृत सक्षम अधिकारी से जारी किया गया।
<
div>4. हिमाचली प्रमाणपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र
पर जारी किया गया हो। 5. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एक प्रति 1
6. रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र ।
7. चरित्र प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।