18 फ़रवरी 2021

पांच से आठ साल में रिटायर हो जाएंगे, बैचवाईज भर्ती मे चयनित टीजीटी

 


हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 545 नए टीजीटी शिक्षक मिले है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से घोषित टीजीटी की बैचवाइज भर्ती परिणाम टीजीटी आर्ट्स में 302, मेडिकल में 101 और नॉन मेडिकल में 142 को नौकरी को तोहफा मिला। अब सभी 545 शिक्षकों को 15 दिन के भीतर तैनाती देनी होगी।


 सरकार की ओर से ये सभी अध्यापक अनुबंध आधार नियुक्त किए गए हैं। इसमें कई ऐसे भी टीजीटी बने हैं, जिनकी उम्र 45 व 47 पार हो चुकी है। वहीं, 58 साल में रिटायर भी हो जाएंगे। इसके साथ ही कई युवाओं का नंबर भी विभिन्न कोटे के अनुसार मैरिट में आया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जिन शिक्षकों को स्कूल जगह दी है, वह ज्वाइन करने के बाद रिपोर्ट भेजें, अन्यथा जवाबदेही ली जाएंगी। उधर, प्रिंसिपलों को सभी व दस्तावेज जांचने के बाद ज्वाइनिंग लेने को कहा गया है। 


कई पांच से आठ साल ही करेंगे नौकरी :  गुरुवार को जारी हुए बैचवाइज परिणामों में कई ऐसे बेरोजगार भी शिक्षक बने हैं, जिन्हें सिर्फ पांच से आठ साल तक सरकारी नौकरी करने का मौका मिला है। यह शिक्षक 1968 से 1973 के बीच जन्में हैं। ऐसे में 58 साल की आयु पूरी होने पर इनकी सेवानिवृत्त वर्ष 2026 से 2030 के बीच होगी। 


कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के चलते बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया अप्रैल 2020 में रुक गई थी। आटर्स के सामान्य वर्ग में 1999 का बैच लॉकडाउन हटने के बाद निदेशालय ने दोबारा से प्रक्रिया शुरू की। भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग में 1999 में बीएड करने वालों का टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आया है। टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए नॉन मेडिकल में 1998 और मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिली है। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आर्ट्स में 2001, नॉन मेडिकल में 1999 और मेडिकल में 2003, अनुसूचित जाति में आर्ट्स के 2003, नॉन मेडिकल में 2005 और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स के 2003, नॉन मेडिकल के 2006 और मेडिकल में 2005 के बैच वालों को नौकरी मिली है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS