03 फ़रवरी 2021

एस एम सी कोर्स के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन

विभाग सत्र 2020-2022 के लिये पात्र प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एम एस0 सी0 कोर्स हेतु भेजने बारे विचार कर रहा है। अतः उक्त कोर्स में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र पर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। निदेशालय में आवेदन पत्र पहुंचने की अन्तिम तिथि 20.04.2021 है। 


प्रधानाचार्य अपने व अपने अधीनस्थ माध्यमिक पाठशालाओं में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक अध्यापको (विज्ञान) से आवेदन पत्र प्राप्त कर कार्यालय में दिनांक 31.03.2021 तक भेजना सुनिश्चित करें ताकी अग्रिम कार्यावाही की जा सके। जिन विषयों पर आवेदन करना है, उनके नाम निम्न प्रकार । 1. गणित 2. भैतिकी3. रसायन विज्ञान 4. वनस्पति विज्ञान 5. जीव विज्ञान। प्र


धानाचार्य अपने स्तर पर चयन करके आवश्यक प्रमाण पत्रों की दो-दो छायाप्रतियों सहित निम्न बातों का ध्यान रख कर इर कार्यालय को प्रेशित करें। अध्यापक अपने विकल्प के आधार पर केवल किसी एक विषय में ही आवेदन हेतु पात्र है। अध्यापक के बी०एस०सी० मैडिकल/नॉन मैडिकल /गणित में कम से कम 50 प्रतिशत औसत अंक होने अनिवा है।


 अध्यापक की आयु 31.03 2021 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पिछले तीन वर्ष की वार्षिक गोपनीय रिर्पोट विवरण उतम टिप्पणी सहित संलग्न करें। आवेदन पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए तथा संस्था के मुखिया से हस्ताक्षरित होना चाहिए। मुखिया को हस्ताक्ष करने से पहले सम्बन्धित अध्यापक की प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक के पद पर नियमित नियुक्ति की तिथि व पुष्टि सेवापंजिका से करनी होगी, तथा सभी आवेदन पत्र संगम पाठशाला के माध्यम से ही आने चाहिए। 


 विभाग चयनित अध्यापक को केवल अध्यापन अवकाश ही देगा विश्वविद्यालय का सारा खर्च चयनित अध्यापय ही वहन करना होगा। चयनित अध्यापकों को अध्ययन अवकाश के दौरान वेतन वृद्वि भी देय नहीं होगी, परन्तु कोर्स पूरा करने उपरान्त सभी प्रकार के लाभ देय होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी नियमों ( शैक्षिक व फीस) का पूर्णतया पालन करना होगा। कोर्स पूर्ण करने पर योग्यता के आधार पर किसी भी प्रकार का उच्च वेतनमान या वेतन वृद्धि तथा उच्च पद लिए दावा स्वीकार नहीं होगा। एम०एस०सी० में प्रवेश Non subsidised/paid सीट के अन्तर्गत होगा। अध्यापकों का वरिष्ठता क्रमांक निदेशालय द्वारा जारी अन्तिम वरिष्ठता सूची के अन्तर्गत होने चाहिए अन्य आवेदन पत्र रदद किया जायेगा। उपरोक्त विषय बारे निदेशालय से सीधा पत्राचार मान्य नहीं होगा।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS