HP LATEST JOBS

21 फ़रवरी 2021

जिला चंबा में जेबीटी बैचवाईज भर्ती का शेड्यूल जारी

प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी शिक्षकों के पदों पर लगाई रोक को संशोधन कर भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की बात कही है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से चंबा में बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी शिक्षकों के 54 पदों लिए 23 व 24 फरवरी को, जो काउंसिलिग की तिथि निर्धारित की थी, उसी तिथि को यह काउंसिलिग होगी। 



शिक्षा विभाग चंबा में बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले 54 जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) शिक्षकों के पदों को भरने को लेकर काउंसिलिग की अधिसूचना चार फरवरी को जारी कर दी थी, लेकिन कोर्ट की ओर से भर्ती पर लगाई रोक के बाद इसे आगामी आदेशों तक स्थगित किया था। 

अब न्यायालय की ओर से इसमें किए गए संशोधन के बाद इसे पहले से निर्धारित शेड्यूल के तहत करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग चंबा में जेबीटी शिक्षकों के 54 पदों में सबसे अधिक 20 पद जनरल (अनारक्षित) कोटे से भरे जाएंगे। वहीं एससी (अनुसूचित जाति) के दस व ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से भरे जाने वाले सात पद भी इसमें शामिल हैं।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS