जेबीटी की
काउंसिलिंग कुल्लू स्थित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में 22 से 26
फरवरी तक होगी ।
कुल्लू जिला के अभ्यर्थी
काउंसिलिंग में 22 व 23 फरवरी को शामिल
हो सकेंगे।
उपनिदेशक सीता राम बंसल ने
बताया कि मंडी किन्नौर, बिलासपुरव सोलन
जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 24
फरवरी को होगी।
कांगड़ा. लहल स्पीति, चंबा
व ऊना जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
25 फरवरी तथा शिमला सिरमौर व हमीरपुर
जिला के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26
फरवरी को निर्धारित की गई है।
अन्य जिले
का कोई अभ्यर्थी यदि किसी कारण वश
निर्धारततिथि पर कांउसिंलिंग के लिए नहीं
पहुंच पाता है तो वह 24 से 26 फरवरी तक
किसी भी तिथि को काउंसिलिंग में भाग ले
सकता है। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय
में दायर याचिका पुष्पा देवी बानाम सरकार के
प्रार्थी भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।