पात्रता:- 1. शिक्षा:- 10वी उत्तीर्ण। (उच्चशिक्षितों तथा कम्प्यूटर एवं मोबाईल फोन की विभिन्न ऐपस के संचालन
का ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता।
2. आयु:- 18 वर्ष से 29 वर्ष ( 1 अप्रैल 2021को)।
3. नियमित अध्यनरत
छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेक्कहेतु आवेदन करने के लिये पात्र नही होंगे।
मानदेयः-रूपये 5000/-प्रतिमाह समस्त भतो सहित ।
यह ना तोकोई वेतनभोगी रोजगार है और नहीस्वयंसेक्क इसपर सरकार से रोजगार केलियेकोई अधिकारिक वकानूनी कार्यवाही करने का अधिकारी होगा।
आवेदन कैसे करें:- योजना की विस्तृत विवरण व ऑफलाइन आवेदन के लिये विभाग की वेबसाइट www.
|nyks.nic.in को देखे।
| आवेदक ऑफलाइन आवेदन भीविहत प्रपत्र में नीचे लिखे केहरू युवा केंद्र, कार्यालय के पते पर सीधे जमा कर सकते
है। आवेदन की अंतिम तिथिदिनांक 20 फरवरी 2021है।
| किसी भी प्रकार कीविशेष जानकारीहेतुकार्यालय के मेल आईडी myshimla@gmail.com एवं अधोहस्ताक्षरी सेनिम्न दूरभाष नं. पर संपर्क करें।
जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र
गोपाल निवास, डोगरा लॉज, शिमला-4 (हि.प्र.)
दूरभाष: 0177-2657178, 87399-51862, 80594-34323