HP LATEST JOBS

24 फ़रवरी 2021

एस एमसी अध्यापकों ने की पक्की नौकरी की मांग

प्रदेश सरकार द्वारा एसएमसी अध्यापकों को सेवा विस्तार दिए जाने पर एसएमसी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार जताया हैं तथा उम्मीद जताई हैं कि सरकार इस बजट में 2555 एसएमसी अध्यापकों के लिए जरूर स्थायी नीति बनाएगी और एसएमसी अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित करेगी। , अध्यापकों ने कहा कि सरकार ने स्थायी नीति बनाने का वादा किया था। अब सरकार इस बजट सत्र में अपने वादे को पूरा करें और एसएमसी अध्यापकों को नियमित करें। जिससे एसएमसी अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सकें। अनवर खान ने बताया कि 2655 एसएमसी अध्यापक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगातार नौ वर्षों से बिना किसी अवकाश के और कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सभी एसएमसी अध्यापक आर एंड पी नियमानुसार आरटीई के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताएं टैट आदि को पूरा करते हैं।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS