10 फ़रवरी 2021

हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग में भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, पढ़े पूरी जानकारी

 


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या होम-एफा ए)1-6/2016 (फायर) दिनांक 26.11.2020 की अनुपालना में हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन (वर्ग-।।।) अराजपत्रित कर्मचारी के 16 पदों को वैचवाईज, अनुबंध आधार पर कुल वेतन मु. 11300/- रुपये प्रतिमाह की दर से भरा जाना है। प्रारंभ में यह अनुबंध एक वर्ष के लिए होगा परंतु इसे एक साल बाद और बढ़ाया जा सकता है। 

 पद का नाम; फायरमैन (वर्ग-।।।)
पदों की संख्या : 16
वेतनमान : 11300/- प्रतिमाह


आवेदन करने की अंतिम तिथि: 
इन पदों के लिए आवेदक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, बारनेस कोर्ट शिमला-2 के कार्यालय में दिनांक 1.03.2021 तक निर्धारित प्रपन पर आवेदन कर सकते हैं ।दिनांक 1.03.2021 के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: पात्र उम्मीदवारों की दिनांक 15.03.2021 से चयन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जिसके लिए उन्हें उपरोक्त कार्यालय में दिनांक 15.03.2021 को प्रातः 10 बाजे मूल प्रमाण पत्रों व उनकी एक-एक अनुप्रमाणित प्रति सहित उपस्थित होना होगा। इसके लिये अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। 

पदों का श्रेणीवार ब्यौरा, योग्यताएं निम्न प्रकार से है 

1. आयु सीमा:- सामान्य वर्ग के लिये आयु दिनांक 01.01.2021 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए परंतु अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये उच्चतम आयु सीमा में उतनी ही छूट दी जा सकेगी जितनी की हिमाचल प्रदेश सरकार के साधारण या विशेष आदेशों के अधीन अनुज्ञेय है। 

2. अनिवार्य अहर्ताएं:- 
( i) हिमाचल प्रदेश होमगार्ड का सदस्य होना चाहिए या भूतपूर्व सैनिक  होना चाहिए । ( किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 स्तर की परीक्षा पास की हो या इसके समतुल्य या सेना का प्रथम श्रेणी का प्रमाण पत्र रखता हो 
(ii) हिमाचल प्रदेश होमगाई का बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स और हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा संचालित एलिमेंटरी फायर कोर्स उत्तीर्ण किया हो।

 3. उम्मीदवार वर्ग - ।।। के पद हेतु तभी पात्र होगा यदि उसने दसवीं तथा 10+2 की परीक्षा हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी स्कूल या संस्थान से उत्तीर्ण की हो। यद्यपि यह शर्त हिमाचल के स्थाई निवासी पर लागू नहीं होगी।

 4. न्यूनतम शारीरिक मानदण्ड:-(1)न्यूनतम लम्बाई (कद)-165 सें.मी. 
(2) छाती बिना फुलाए-80 नसे.मी., फुलाकर 85 सें.मी. (3) न्यूनतम वजन-52 कि.ग्रा. 
(4) दृष्टि-6/6 बिना चश्में के।
 विभिन्न श्रेणियों के प्रार्थी जिन्होंने निम्नलिखित बैच में एलिमेंटरी फायर कोर्स पास किया है  , आवेदन कर सकते हैं  ।

1 सामान्य श्रेणी 66 वां या इससे पूर्व का वैच। 
2 सामान्य श्रेणी भू.पू. सै. 94वां या इससे पूर्व का बैच ।
 3 सामान्य श्रेणी ई.डब्ल्यू.एस 94 वां या इससे पूर्व का बैच ।

 4 अनुसूचित जाति 66 वां या इससे पूर्व का बैच ।
 5 अनुसूचित जन जाति बी.पी.एल. 94 वां या इससे पूर्व का बैच। 
6 अन्य पिछड़ा वर्ग 94 वां या इससे पूर्व का बैच । 



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS