14 फ़रवरी 2021

टीजीटी की दो परीक्षाओं पर सवाल, टीजीटी भर्ती रदद् करने की मांग

 


दो परीक्षाओं पर उठाए सवाल 
 हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा टीजीटी आर्ट्स ( (पोस्ट कोड 795) कमीशन की दो परीक्षाएं लेने पर बेरोजगार अभ्यर्थी भड़क गए हैं। रविवार को शिमला में पांच टीजीटी आर्ट्स अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई है। इसके चलते बेरोजगार अभ्यर्थी आयोग के रवैए से खफा हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई है। 



अभ्यार्थियों में रजनी, किरण, पूजा व विभिन्न संगठनों के हजारों अभ्यर्थियों ने पांच अभ्यर्थियों के लिए दोबारा ली गई परीक्षा का पूर्ण विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये परीक्षा टेट या सीटेट की तरह नहीं थी, अपितु उनका भविष्य इस पर टिका है। क्या आयोग इस परीक्षा कि मैरिट अलग-अलग आधार पर निर्धारित की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि यह पूर्णतः अनुचित है और 14 फरवरी की लिखित परीक्षा को स्थगित करके दोबारा 307 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाए, ताकि किसी के भी भविष्य पर तलवार न लटके और सारी प्रक्रिया तर्कसंगत तरीके से पूरी हो सके।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS