पैंतीस बच्चों की संख्या वाले स्कूलों में भरे जाएंगे कला शारीरिक शिक्षकों के पद
कला और शारीरिक शिक्षक
बनने के इंतजार में बैठे हिमाचल
प्रदेश के हजारों बेरोजगारों को प्रारंभिक
शिक्षा निदेशालय बड़ी राहत देने जा
रहा है। सिर्फ सौ विद्यार्थियों की संख्या
वाले माध्यमिक सरकारी स्कूलों में इन
शिक्षकों की नियुक्ति की शर्त में
संशोधन करने की तैयारी है।
प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021
शिक्षा
निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर सरकार
को भेजेगा। इसके तहत 35 विद्यार्थियों
की संख्या वाले स्कूलों में भी कला
और शारीरिक शिक्षकों के पद भरने की
सिफारिश की गई है। प्रारंभिक शिक्षा
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि
आरटीई में कला और शारीरिक
शिक्षकों के पद न भरे जाएं, ऐसा कहीं
नहीं लिखा है। जिन माध्यमिक स्कूलों
में 100 से ज्यादा बच्चे हैं, वहां ये पद
प्राथमिकता से भरने की बात कही गई
है।
जिन माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की
संख्या 35 होगी, उनमें भी ये पद
प्राथमिकता से भरे जाएं, ऐसा प्रस्ताव
सरकार को भेजा जाएगा। बता दें कि
कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया साल 2017 तक लगातार होती
रही। आरटीई प्रदेश में 2010 से लागू
हुई है। 2018 के बाद एक भी पद इन
शिक्षकों का नहीं भरा गया। सीएंडवी
अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन
लाल शर्मा ने कहा कि कला और
शारीरिक शिक्षा विषय पढ़ने की इच्छा
रखने वाले बच्चों को इससे वंचित नहीं
रखा जा सकता है।