02 फ़रवरी 2021

GOOD NEWS : शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे शिक्षकों के 4766 पद

 

प्रारंभिक शिक्षा विभाग इस साल शिक्षकों के 4766 पद भरने जा रहा है। इसमें टी.जी.टी. के 1584, सी.एडं वी. के 1957 और जे.बी.टी. के 1225 पद शामिल होंगे। यह पद 50 प्रतिशत कमीशन और 50 प्रतिशत बैचवाइज काऊंसलिंग से भरे जाएंगे। 


HP JBT RECRUITMENT 2021

प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती 2021
हालांकि इस दौरान प्रदेश में सी.एंड वी. और जे.बी.टी. के पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब विभाग टी.जी.टी. के 1584 पदों को भी जल्द भरने जा रहा। बताया जा रहा है कि इसमें से 553 पदों को बैचवाइज भरने को लेकर जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान जिलों में एल.टी. के 625 और शास्त्री के 1332 पद भरे जा रहे हैं। इसी के साथ जे.बी.टी. के 1225 पदों में से 758 को बैचवाइज व 467 पदों को कमीशन से भरा जा रहा है।



 शिमला में शास्त्री व जे.बी.टी. के भरे जाएंगे 114 पद विभाग के निर्देशों के मुताबिक जिला शिमला में शास्त्री व जे.बी.टी. के 114 पद भरे जाएंगे। इसमें शास्त्री के 69 पद व जे.बी.टी. के 45 पद शामिल होंगे। विभाग द्वारा जारी शैड्यूल के मुताबिक शास्त्री के पदों के लिए काऊंसलिंग 11 व 12 फरवरी को होगी। 11 फरवरी को शिमला, मशोबरा, ठियोग और सुन्नी की काऊंसलिंग होगी, जबकि 12 फरवरी को रामपुर रोहडू, चौपाल, कुमारसैन, जुब्बल, कुपवी, चिड़गांव डोडरा क्वार के अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग ले सकेंगे। 



इसके साथ ही जे.बी.टी. के पदों के लिए 17 से 20 फरवरी तक काऊंसलिंग करवाई जाएगी। 17 फरवरी को इसमें शिमला, रामपुर, कुमारसैन, सुन्नी व मशोबरा के अभ्यार्थी भाग ले सकेंगे, 18 को जुब्बल, रोहडू, चौपाल, ठियोग के अभ्यर्थी, 19 फरवरी को कुपवी, चिड़गांव, डोडरा-क्वार के अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग लेंगे। 20 फरवरी को दूसरे जिला में पंजीकृत अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग लेंगे। इस दौरान वर्ष 2014 में सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने शास्त्री की थी, वह इस काऊंसलिंग में पात्र होंगे। जे.बी.टी. में सामान्य वर्ग में वर्ष 2011, एस.सी. वर्ग में वर्ष 2011, एस.टी. में वर्ष 2013, ओ.बी.सी. में वर्ष 2014, ई.डब्ल्यू.एस. में 2011, और डब्ल्यू.एफ.एफ. में वर्ष 2014 को बैच पात्र होगा।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS