16 फ़रवरी 2021

GOOD NEWS: जल्द मिलेगी 580 टीजीटी को नियुक्ति,22 साल बाद आएगा बैचवाईज नंबर

 

शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की कमी जल्द ही दूर होगी। जल्द ही 580 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जिलों से बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है।



 शिक्षा विभाग ने स्टेशन अलॉट कर फाइल अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। काफी समय से बैचवाइज आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया चली हुई थी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते इसे रोका गया था। आचार संहिता हटने के बाद अब इसकी फाइल को प्रदेश सरकार को भेजा गया है। 



प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक शुभकर्ण सिंह ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। 22 साल बाद आया बैचवाइज नंबर शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स में जाएगी। विभाग ने कला संकाय में 22 साल पहले बीएड करने वालों को 30 अक्टूबर 1999 की कटऑफ डेट बैचवाइज आधार पर नौकरी मिल तय की है।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS