30 मार्च 2021

हिमाचल में 10वीं-12वीं को छोड़ सभी स्कूली छात्र पास

 

हिमाचल में 10वीं-12वीं को छोड़ सभी स्कूली छात्र पास 

कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने से ठीक कुछ घंटे पहले सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर उन सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने का फैसला लिया गया है, जिन्होंने मार्च माह में इम्तिहान दिया है। सरकार की ओर से इसका कारण कोविड संक्रमण के चलते प्रत्यक्ष रूप से कक्षाएं न लग पाना बताया गया है।


 कोविड कारणों के चलते इन कक्षाओं के जो छात्र इम्तिहान नहीं दे पाए थे, उन्हें अगले दो महीने के भीतर परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। इस विषय में संस्थान मुखिया के स्तर में फैसला लिया जाएगा और संस्थान में ही दो माह की भीतर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो छात्र ऐसा नहीं करेंगे उनका परिणाम घोषित नहीं होगा। 

विशेष रूप से उन छात्रों के लिए री-मीडियल और रिविजन कक्षाओं का स्कूल में दो माह के लिए आयोजन किया जाएगा, जिन्होंने इम्तिहान के दौरान अत्यंत खराब प्रदर्शन किया होगा।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS