18 मार्च 2021

वन विभाग में आउटसोर्सिंग पर भरें जाएंगे 100 पद


राज्य विकास निगम समिति निगम के कामकाज तथा इसके राजस्व को बढ़ाने के लिए उचित कदम ज्याए जाएंगे। इसके तहत शंकुधार टिंबर और खरशु की लकड़ी के पैनल टाइल्स का निर्माण किया जाएगा।


 प्रदेश राज्य विकास निगम समिति निदेशक मंडल की त्रैमासिक बैठक विधानसभा परिसर में वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि औषधीय जड़ी-बूटियों का व्यापार किया जाएगा एवं अन्य प्रकार की योजनाओं को आरंभ कर निगम की आय में बढ़ोतरी की जाएगी। 


उन्होंनेे बताया कि कार्यालय तथा क्षेत्र में काम करने वालों की कमी को दूर करने के लिए आउटसोर्स आधार पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी, ताकि निगम के स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके तहत लगभग 100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS