प्रदेश
सरकार आगामी वर्ष में स्वास्थ्य विभाग में
विभिन्न श्रेणियों के 4 हजार पद, शिक्षा विभाग
में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार पद, शिक्षा
विभाग में 8,000 हजार मल्टी टास्क पार्टटाइम
कर्मचारी (विभिन्न कार्य करने वाले
अंशकालिक कर्मचाटी), लोक निमणि विभाग
में 5 हजार मल्टी टास्क पार्टटाइम कर्मचाटी
तथा जल शक्ति विभाग में 4 हजार पैटा फिटर,
पंप ऑपरेटर व मल्टी टास्क पार्टटाइम
कर्मचाटी के पद भटेगी।
इनके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में खाली
सृजित पदों को भटेगी, जिनमें पुलिस कर्मी,
बिजली बोर्ड के तकनीकी पद, हिमाचल पथ
परिवहन विभाग में चालक व परिचालक,
कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्व
विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डॉक्टट
व कर्मी, शहटी निकायों के लिए स्टाफ,
पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक और ग्राम
रोजगार सहायक, जेओए (आइटी) तकनीकी
शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक
एवं इंस्टक्टर व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचाटी आदि
शामिल हैं।
इसी तरह 2021-22 में प्रदेश सरकार
का 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पदों को
भरने का लक्ष्य है।