प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, जिसके कारण स्कूल कॉलेज, आइटीआई, आईआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल संस्थानों को कल से 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जबकि शिक्षक व गैर शिक्षकों को आने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी सरकारी कार्यालय अर्ध सरकारी कार्यालय शनिवार 3 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।