उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलाासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि भाषा
अध्यापकों के 17 पदों को भरने
के लिए साक्षात्कार 9, 10 व 12
मार्च तक उप निदेशक प्रारंभिक
शिक्षा के कार्यालय में होगें।
सामान्य वर्ग के 2003 बैच के
उम्मीदवारों के तीन पद, आर्थिक
रूप से पिछड़ा वर्ग के 2005
बैच के दो पद, अनुसूचित जाति
(यूआर) के 2005 बैच के एक
पद, अनुसूचित जाति (बीपीएल)
के 2010 बैच के एक पद, अन्य
पिछड़ा वर्ग (यूआर) के 2007
बैच के दो पद, अनुसूचित
जनजाति (यूआर) के 2010 बैच
के एक पद, सामान्य (पूर्व सैनिक
के आश्रित) के 2007 बैच के
4 पद, अनुसूचित जाति (पूर्व
सैनिक के आश्रित) के 2010 बैच
के दो पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग
(आश्रित पूर्व सैनिक) के 2010
बैच के एक पद भरे जाएंगे।
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया
में बैच के बाहर का कोई भी
अभ्यर्थी भाग लेने के लिए योग्य
नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जिला
बिलासपुर संबंधित अभ्यर्थियों के
लिए काउंसिलिंग नौ मार्च, जिला
कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा,
चंबा के लिए 10 मार्च व जिला
ऊना, लाहुल स्पीति, सिरमौर,
सोलन, शिमला, किन्नौर के
लिए 12 मार्च को प्रातः 10 बजे
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा,
बिलासपुर कार्यालय में होगी।
ALSO READ 3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्तीजिन अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र नहीं मिला है और वे निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हो, निर्धारित शेडयूल के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रशासनिक कारणों से पदों की संख्या एवं श्रेणी में बदलाव किया जा सकता है।