22 मार्च 2021

डॉ. राजन सुशांत पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठे धरने पर

 

 डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर में समर्थकों सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। डॉ. सुशांत ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक उनका समर्थकों सहित धरना जारी रहेगा। सुशांत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के फतेहपुर आगमन पर 13 मार्च को क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की थी। साथ ही कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना काल के रुके डीए के भुगतान की मांग भी थी। इसके अलावा भी और कई जनहित की मांगें थीं, जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थीं। इन मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय सरकार को दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके चलते सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है, जो कि मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का भी पूरा समर्थन किया। इस मौके पर न्यू पेंशन स्कीम के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल भागीरथ राय, सेवानिवृत्त अध्यापक सरदारी लाल मौजूद रहे।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS