01 मार्च 2021

एस एम सी शिक्षकों को इसी बजट सत्र में स्थाई पालिसी की मांग

 


एस.एम.सी. शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से इसी बजट सत्र में उनके लिए स्थायी पॉलिसी लाने की मांग की है। एस.एम.सी. अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा ने चुनाव से पहले से शिक्षकों से वायदा किया था कि उनके लिए स्थायी पॉलिसी लाई जाएगी। 

अब जब भाजपा सरकार सत्ता में है तो सरकार एस.एम.सी. शिक्षकों के लिए स्थायी पॉलिसी लाए। प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष पी.टी.ए., पैरा और पैट शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया है, ऐसे में सरकार दशकों से सेवाएं दे रहे 2555 एस.एम.सी. शिक्षकों को भी राहत दे। 


एस.एम.सी. अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्षमनोज रोंगटा का कहना है कि हाल ही में सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार दिया है, लेकिन अब सरकार शिक्षकों के लिए स्थायी पालिसी लाए।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS