जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव होगा। लाहौल-स्पीति एरिया से डिमांड आने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिला के उप निदेशकों से सुझाव मांगे थे। अब सुझाव आने के बाद यह मामला प्रदेश सरकार को भेजा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार से इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी।
यदि ऐसा होता है तो इन
एरिया में नए सत्र से यह व्यवस्था
लागू हो जाएगी। लाहौल-स्पीति जिले
के शिक्षकों का तर्क है कि सर्दियों में
यहां पर काफी ठंड पड़ती है। अन्य
जनजातीय क्षेत्रों के
स्कूलों में सर्दियों में
छुट्टियां पड़ती हैं,
जबकि लाहौल-स्पीति
में गर्मियों में छुट्टियां
होती हैं।
कठिन भौगोलिक हालात को
देखते हुए लाहौल-स्पीति में भी
शैक्षणिक सत्र 2021-22 से
ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह
शीतकालीन अवकाश देने की मांग
की गई थी। इस मांग को तकनीकी
शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कडेय के। समक्ष रखा था। इसके बाद शिक्षा
विभाग ने सभी शिक्षक संगठनों की
राय लेने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार
किया और अब इसे प्रदेश सरकार की
मंजूरी के लिए भेजा गया है।