सुबह के समय शिक्षा उपनिदेशक
कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों का हुजूम
उमडने की वजह से वहां यातायात भी बाधित होना
शुरू हो गया, जिसके बाद उपनिदेशक की ओर से
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना
पड़ा।
इसके बाद अभ्यर्थियों को तीन लाइनों में अलग अलग
बिठाया गया और बारी-बारी काउंसिलिंग के लिए
कार्यालय में भेजा गया। वहां एक काउंटर लगाकर
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा करवाया
गया।
अब गुरुवार को काउंसिलिंग का आखिरी दिन
है। विभाग ने काउंसिलिंग में कोविड नियमों का पालन
करना अनिवार्य किया है। उधर, शिक्षा विभाग के
अधीक्षक धर्मानंद ने बताया कि जिला
बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए
काउंसिलिंग हो रही है। यह पद बैचवाइज भरे जा रहे
हैं।