HP LATEST JOBS

21 मार्च 2021

बिना किसी कोचिंग के छोटे से गांव की शिखा ने एचएएस परीक्षा में पाया चौथा स्थान

 

हौसला बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नहीं। यही कुछ कर दिखाया है चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के एक छोटे से गांव मंगनूह की शिखा समितिया ने। शिखा ने बिना कीसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा पटीक्षा उत्तीर्ण कर चौथा स्थान हासिल किया है। उन्होंने गांव सहित जिला चंबा का भी नाम रोशन किया है। सिखा सेवानिवृत्त सेना अधिकाटी लिन्जो दास व स्वर्गीय माता गुड्डी देवी की सात बेटियों में से सबसे छोटी हैं। कई बार असफल होने के बावजूद शिखा ने हिम्मत नहीं हारी और प्रयासरत रहीं। इससे पहले भी वह तीन बार एचएएस, दो बार अलाइड की परीक्षा में असफल हो चुकी थीं। लेकिन हार न मानते हुए कठिन परिश्रम से आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं इसका श्रेय वह अपने माता-पिता गुरूजनों व परिवार के सदस्यों को देती हैं।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS