हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों
की पदोन्नति को लेकर सोमवार को
अधिसूचना जारी हो सकती है। स्कूलों
के करीब 550 शिक्षकों को पदोन्नत
किया जाना है। इसमें ट्रेंड ग्रेजुएट
टीचर से स्कूल प्रवक्ता न्यू के पद पर
शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी।
इस
बारे में शिक्षा मंत्री को बीते दो दिन
पूर्व यह फाइल भेजी गई थी, जिसे
12 अप्रैल यानी सोमवार को मंजूरी
मिल सकती है।
शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद शिक्षा
विभाग द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति सूची
जारी कर दी जाएगी। इस दौरान कई विषय हिंदी, अंग्रेजी सहित कई विषयों
में शिक्षक पदोन्नत किए जाएंगे। इसके
साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी
भी दूर होगी।
पिछले काफी समय से
पदोन्नति का यह मामला लटका हुआ
है। दो सप्ताह पूर्व उच्चतर शिक्षा
निदेशालय ने इसको लेकर प्रारंभिक
शिक्षा विभाग से कुछ क्लैरिफिकेशन
मांगी थी। इसमें एसीआर से लेकर
अन्य तरह की औपचारिकताओं को
पूरा करने को कहा था। विभाग ने इन
औपचारिकताओं को पूरा कर दिया है।