जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत पंचायत पट्टा में एक जल रक्षक नियुक्त करेगा। इनकी नियुक्ति गांव नगराऔं के अंतर्गत पेयजल भंडारण टैंकों नगराऔं से नीचे की प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए रखा जाएगा। इसके लिए जल शक्ति विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदनों की मांग की है।
एसडीओ यशपाल ने बताया कि
इन नियुक्तियों के लिए शर्ते
निर्धारित हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों
को दस्तावेजों सहित अपने-अपने
प्रार्थना-पत्र चयन समिति के
अध्यक्ष सहायक अभियंता जल
शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं में पांच मई तक जमा करवा दें।
चयन के लिए इनका साक्षात्कार
घुमारवीं कार्यालय में छह मई को
होगा।
एसडीओ ने बताया कि
जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत
द्वारा चयन समिति की सिफारिशों
के उपरांत पूणतया अस्थाई एवं
अंशकालिक होंगी। जल रक्षक
जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर
नहीं जुड़ा होगा। उसे पंचायत के
अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों
के अनुसार काम करना होगा।
जल रक्षक को पंचायत द्वारा
मासिक मानदेय दिया जाएगा। यह
जल रक्षक विभाग में नियमित
नियुक्ति का पात्र नहीं होगा। प्रार्थी
की आयु 18 साल से कम नहीं
होनी चाहिए तथा कम से कम
आठ पास होना जरूरी है।