HP LATEST JOBS

21 अप्रैल 2021

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में होगी 90 पदों पर भर्ती

 

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की 15 शाखाओं को मॉडल शाखाएं बनाया जाएगा। बैंक में जल्द ही 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष कमल नयन ने यह जानकारी दी। 


उन्होंने कहा कि बैंक का कारोबार बढ़ाने और वर्ष 2022 तक इसे अग्रणी बैंक बनाने के लिए काम किया जा रहा है। वर्ष 2022 तक बैंक में 500 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए बैंक प्रबधन पुरी मेहनत कर रहा है। बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा बैंक के बिजनस में सात करोड़ का इजाफा हुआ है। 


उन्होंने कहा कि बैंक को प्रदेश के अन्य सहकारी बैंकों में अग्रणी बैंक बनाने के लिए कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर में बैंक की 15 शाखाओं को मॉडल शाखाएं बनाने का निर्णय लिया गया है। बैंक में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए प्रबंधक सहित क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी के 90 पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS