स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और भाषा अध्यापक समेत विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महज चार दिन बचे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है। घंटों प्रयास करने के बावजूद अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
कोरोना कर्फ्यू के कारण साइबर कैफे और लोकमित्र केंद्र भी बंद हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 20 मई तक रखी है। आयोग ने शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल समेत विभिन्न श्रेणियों के 379 पद भरने को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100, जेओए के 23, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड-दो के 29, अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं।