देशभर में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय बीएड इंटिग्रेटिड कोर्स संचालित नहीं होंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने फिलहाल इस फैसले को स्थगित कर दिया है।
एनसीटीई ने अपने आदेशों में उन
संस्थानों की फार्म राशि व
एफडीआर को भी लौटाने को
कहा है, जिन्होंने चार वर्षीय
एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को संचालित करने के
लिए आवेदन किया था।
नई शिक्षा नीति के तहत
इसका प्रावधान किया गया था,
किंतु अज्ञात कारणों से एनसीटीई
ने इंटिग्रेटिड कोर्स को आगामी
आदेशों तक स्थगित कर दिया है।
देशभर के हजारों बीएड
महाविद्यालयों में इस समय दो
वर्षीय बीएड कोर्स चलाया जा
रहा है।