प्रदेश के बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका । लिमिटेड कंपनी हिमाचल अनइंप्लॉयड जॉब सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के 722 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यार्थियों से 1 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
एचपी जेएसएल कंपनी के प्लेसमेंट
अधिकारी विशाल तोमर ने बताया कि इन पदों में
सिविल सिक्योरिटी गार्ड, जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट ।
क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, आईटीआई =
पास आउट ऑल ट्रेड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर,
सिविल गनमैन, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर
हेल्पर, कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर, ब्रांच मैनेजर,
एग्जाम कंट्रोलर, एरिया सुपरवाइजर, बैक ऑफिस
एसोसिएट, चौकीदार, सिविल गनमैन, सीनियर
असिस्टेंट, स्पेशल प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट, इंश्योरेंस
एडवाइजर के पद नियमित तौर पर भरे जाएंगे।
प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार 1 जून
2021 तक अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी
प्रबंधन के व्हाट्सऐप नंबर 62302-56177 पर
अपना आवेदन भेज सकते हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर
स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, एमटेक,
बीटेक, बीएससी बीएड, डीसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए
निर्धारित की गई है।
आयु सीमा 18
वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी
द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का ही ऑनलाइन
एग्जाम लिया जाएगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों
को ग्रेड पे-सीटीसी 10,750 से लेकर 26,850
ग्रेड पे सीटीसी मासिक तौर पर वेतन दिया जाएगा।