हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के नियमों में कोई ढील नहीं दी गई है। कर्फ्यू मौजूदा नियमों के अनुसार ही लागू रहेगा।मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की यह फैसला सोमवार दोपहर को शिमला में बैठक में लिया गया। ।
इस से पहले हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके तहत पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 मई तक प्रदेश में पहले की तरह व्यवस्था लागू रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह तीन घंटे के लिए ही खुलेंगी। ।