18 मई 2021

COVID UPDATE :घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवो को कटेनमेंट जोन बनाया गया

 घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवो को कटेनमेंट जोन बनाया गया

बिलासपुर 18 मई - कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मण्डल की विभिन्न पंचायतों के गांवों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 

 आदेशों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत कोठी के गांव कोठी के वार्ड न0 2 के 1 घर के 200 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव हटवाड़ के वार्ड न0 3 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत रोहिन के गांव रोहिन के वार्ड न0 2 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत तलवाड़ा के गांव तलवाड़ा के वार्ड न0 2 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत तलवाड़ा गांव तलवाड़ा के वार्ड न0 1 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत तलवाड़ा के गांव दलोई के वार्ड न0 5 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव बारी भगोट के वार्ड न0 2 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव कुठेड़ा के वार्ड न0 4 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव घुलान के वार्ड न0 2 के 100 मीटर दायरे, गांव बजोहा के वार्ड न0 5 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कसारू के गांव कलोह के वार्ड न0 3 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कसारू के गांव बाबेली के वार्ड न0 4 के 1 घर के 100 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत दाबला के गांव राव के वार्ड न0 6 के 1 घर के 200 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कोठी के गांव सोई के वार्ड न0 9 के 1 घर के 200 मीटर, ग्राम पंचायत दाबला के गांव पलसोटी के वार्ड न0 6 के 1 घर के 200 मीटर दायरे, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव मलोह के वार्ड न0 2 के 1 घर को 100 मीटर दायरे को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  

.0.

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS