05 जून 2021

CABINET DECISION : 12वीं की परीक्षाएं रद्द,कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाया

 हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश

12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। शनिवार

शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में

आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल

शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का

फैसला लिया गया। इस फैसले के अनुसार 12वीं

कक्षा के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण के लिए स्कूल

शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूले को हिमाचल में

लागू करेगा। इस फार्मूले से अंक मिलने के बाद

संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों को हालात ठीक होने

के बाद परीक्षा देने का मौका भी प्रदेश सरकार देगी।

वहीं, प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों

तक बंद रखा जाएगा। शनिवार को शिक्षा निदेशालय

ने इस संदर्भ में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में कहा गया है कि

प्रदेश में आगामी आदेशों तक शिक्षण, प्रशिक्षण और

कोचिंग संस्थान बंद रखे जाएंगे। सरकारी सहित

निजी स्कूलों पर भी यह आदेश जारी होंगे। मुख्य

सचिव के बीते दिनों जारी हुए पत्र का हवाला देते हुए

शिक्षा निदेशालय ने यह पत्र जारी किया है। पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई।


कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक

बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना

कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला

लिया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने

को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं

चलेंगी। वहीं, सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक सभी

दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। बता दें पहले

कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन

मुख्य

सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक

टाली गई। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि

अस्पतालों से घर लौटे कोविड-19 रोगियों के लिए

टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए। यह भी

निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सीधे वैक्सीन

उत्पादकों से अधिक टीकों की खरीद के लिए और

विकल्प तलाशेगा।



Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS