प्री नर्सरी पर अभी केंद्र से फैसले का इंतजार ।
राज्य में प्री नर्सरी टीचर की भर्ती को लेकर केद्र सरकार से फैसले का इंतजार है।
Also read: 3840 प्री प्राईमरी शिक्षक भर्ती ,All update
इस बारे में समय
शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अपूवल बोर्ड ( PAB) की बैठक हो गई है। लेकिन बैठक में क्या हुआ इसके मिनट्स अभी नहीं आए है। इस
फैसले के बाद ही यह तय होगा कि राज्य सरकार एनटीटी की भर्ती करती है या कुछ और कैटेगरी को
भी इसमें शामिल करती है।
प्री प्राइमरी के लिए 3840 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। केंद्र ने नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी सभी राज्यों के लिए अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि केंद्र पीएबी की बैठक में भर्ती को लेकर कोई निर्देश जारी करेगा ।