हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित Policy के अनुरूप अप्रैल,2021 की दसवीं कक्षा की Regular, Additional Subject and Compartment परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 05-07-2021 को घोषित किया जाता है। उक्त परीक्षा के छात्रों की कुल संख्या 116784 है। जिनमें से 116286 छात्रों को उतीर्ण घोषित किया गया तथा परीक्षा परिणम 99.7 प्रतिशत रहा है। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड के मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष 01892-242148 (चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर). 242149 (कांगड़ा A-R), 242151 (मण्डी, कांगड़ा 5- 2), 242119 (लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) तथा 242128 (सोलन, कुल्लू, ऊना) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।