20 अगस्त 2021

हिमाचल में स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद करने का फैसला

 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल में स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया है। हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।


 पहले स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश है। ऐसे में स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके अलावा शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आएंगे। स्कूलों से ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे।

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS