HP LATEST JOBS

24 सितंबर 2021

Himachal cabinet decision: स्कूल खुले, 8000 मल्टीपरपज वर्करों के पदों पर भर्ती को मंजूरी,

 


हिमाचल सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है। 27 अक्टूबर से हिमाचल में स्कूल खुल जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।


 जिसके तहत सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं-12वीं और बाकी तीन दिन 9वीं-11वीं के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 8000 मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती को भी हरी झंडी मिल गई है।


 इस भर्ती में 4000 पद सीएम की सिफारिश पर भरे जाएंगे, जबकि 4000 पद एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग की जेबीटी एंड सीएनबी अंतर जिला स्थानांतरण नीति में भी संशोधन किया गया है। अब दूसरे जिले में सेवाएं दे रहे जेबीटी और सीएनबी अध्यापक 5 वर्ष के बाद अपने गृह जिले में स्थानांतरित हो जाएंगे, जबकि पहले यह अवधि 13 वर्ष थी।

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS