हिमाचल प्रदेश में स्कूल खोलने के संबंध में शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में कोई फैसला नहीं हुआ। सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टाइम परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही कैबिनेट ने शिक्षा
विभाग में मल्टीटास्किंग वर्करों के 8000
पद भरने समेत कई अन्य फैसलों पर भी
मुहर लगाई।
प्रदेश में आने वाले दिनों तक स्कूल बंद
ही रहेंगे। स्कूल बंद रखने की तारीख की
जानकारी अब भी डिजास्टर मैनेजमेंट
के नोटिफिकेशन के बाद ही पता लगेगी,
क्योंकि शनिवार को हुई प्रदेश कैबिनेट बैठक
में इस मामले पर कोई फैसला नहीं हुआ।
डिजास्टर मैनेजमेंट जल्द ही स्कूलों के संबंध
में अधिसूचना जारी करेगा। अभी 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।