हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जल्द ही 560 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसका प्रपोजल तैयार कर दिया है। रोस्टट के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी की सीटों को भी आवंटित कर दिया गया है। इसका खुलासा दो- तीन दिन में विभाग द्वारा कर दिया जाएगा। आचार संहिता लगने की वजह से प्रोफेसरों के पद भरने की प्रक्रिया को रोकना पड़ा। अब सरकार के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने फिर से इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसमें कॉलेज
वाइज प्रोफेसर के पद भी तय
कर दिए है। फिलहाल 2 नवंबर
के बाद कॉलेजों में खाली पदों
को भर दिया जाएगा। कमीशन के
माध्यम से भरे जाने वाले इन पदों
के लिए प्रपोजल कमीशन को
भेजा जाएगा।
शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, ने बताया कि कॉलेजों में असिस्टेंट
प्रोफेसरों के 560 पद भरने
का प्रोसेस पूरा हो चुका है।
प्रपोजल तैयार कर लिया गया
है। 2 नवंबर के बाद लोक सेवा
आयोग को कमीशन के माध्यम
से पद भरने के लिए प्रस्ताव
भेज दिया जाएगा।
कॉलेजोंं में 1000 पद खाली प्रदेश
के कॉलेजों में करीब एक हजार
असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद खाली चल
रहे है। इन पदों को भरने की मांगा
लगातार की जा रही थी। अब यूजीसी
ने संख्या के आधार पर कॉलेजों में
पद भरने के निर्देश दिए है।