15 अक्टूबर 2021

JBT RECRUITMENT 2021: सरकारी स्कूलों में 810 जेबीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू



 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 810 जेबीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।   सभी जिलों के उप निदेशकों को 50 फीसदी पद बैचवाइज और शेष 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरने की तैयारियां शुरू करनेे  के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा है। 



भर्ती चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी ,निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया हैै। 5 नवंबर तक जिला उप निवेशकों को इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी भर्ती के लिए जिला बार शिक्षकों का कोटा भी जारी कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 पद भरने का फैसला लिया गया है।  प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों की जिलेवार भर्ती करने का भी तैयारियां शुरू कर दी है।  

अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी शिक्षकों की जिलेवार भर्ती करने का भी तैयारियां शुरू कर दी है। 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भरेगा

  जिलावार पद : बिलासपुर 30 चंबा 100 हमीरपुर 90 कांगड़ा 130  कुल्लू 80 लाहौल-स्पीति  10 मंडी 120 शिमला90   सिरमौर 90 सोलन 40     ऊना 30

Daily update

PUNJAB ONLINE NEWS AND JOBS