हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 810 जेबीटी शिक्षक बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जिलों के उप निदेशकों को 50 फीसदी पद बैचवाइज और शेष 50 फीसदी पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरने की तैयारियां शुरू करनेे के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा है।
भर्ती चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी ,निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया हैै। 5 नवंबर तक जिला उप निवेशकों को इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी भर्ती के लिए जिला बार शिक्षकों का कोटा भी जारी कर दिया है।